बूथों पर अंकित होगी जरूरी सूचना

तैयारी . बीडीओ देंगे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी प्रथम चरण में 24 अप्रैल को भोरे और विजयीपुर में संपन्न होनेवाले मतदान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर संबंधित बीडीओ को कई जिम्मेवारियां दी गयी हैं. बूथों पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दीवार लेखन की जिम्मेवारी भी बीडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:49 AM
तैयारी . बीडीओ देंगे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी
प्रथम चरण में 24 अप्रैल को भोरे और विजयीपुर में संपन्न होनेवाले मतदान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर संबंधित बीडीओ को कई जिम्मेवारियां दी गयी हैं.
बूथों पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दीवार लेखन की जिम्मेवारी भी बीडीओ को दी गयी है. सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित करने का काम चल रहा है. इसकी जानकारी बीडीओ द्वारा चुनाव आयोग को दी जायेगी.
गोपालगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वैसे प्रखंड जहां प्रथम चरण में मतदान कराया जाना है, उन प्रखंडों के बीडीओ को सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर दीवार लेखन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, ताकि हर हाल में आम लोगों को पंचायत चुनाव से जुड़ी अधिकतर जानकारियां उन्हें अपने मतदान केंद्र से ही मिल सके.
आयोग के निर्देश पर बीडीओ के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर दीवार लेखन शुरू कर दिया गया है, जिसमें मतदान केंद्र का भवन, मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र का भाग, मतदान केंद्र संख्या, मतदाताओं की संख्या, क्रम संख्या, बीएलओ का नाम, बीएलओ का मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारियां मतदान की दीवार पर अंकित रहेंगी, ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.
बीडीओ करेंगे गश्ती दल का रूट निर्धारण : पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किये जाने की जिम्मेवारी बीडीअो को सौंपी गयी है.
बीडीओ के द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर आयोग को रिपोर्ट भेजी जानी है. इसके अनुरूप पंचायत चुनाव की तैयारियां की जायेंगी. मतदान के दिन गश्ती दल के दंडाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के लिए रूट चार्ट तैयार किये जाने की जिम्मेवारी बीडीओ को सौंपी गयी है. बीडीओ के द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप ही सेक्टर दंडाधिकारी एवं गश्ती दल के अधिकारी भ्रमण करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है.
पति-पत्नी चुनाव मैदान में : फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड की प्रमुख नीलम राय मांझा गोसाई पंचायत से बीडीसी पद के लिए तथा उनके पति मनोज कुमार राय फुलवरिया पंचायत से बीडीसी का चुनाव लड़ेंगे. प्रमुख ने शनिवार को मांझा गोसाई से खुद एवं फुलवरिया से पति के लड़ने की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि गृह पंचायत का चहुमुखी विकास करने के लिए मैं चुनाव में उतरी हूं. प्रमुख के चुनाव लड़ने की घोषणा से मांझा गोसाई की सियासत गरमा गयी है. सुबह होते ही संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं उन्हें अपने पक्ष मेंे करने की कोशिश की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version