profilePicture

आचार संहिता . जिले में आठ चरणों में होनेवाले पंचायत चुनावों को लेकर दिया गया निर्देश

पोस्टर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमतिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:39 AM

पोस्टर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति

आठ चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर और बैनर लगाने पर आदर्श आचार संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई होगी.

गोपालगंज : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के लिए आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश जारी किया है. आयोग की मानें, तो अगर कोई भी प्रत्याशी धार्मिक स्थल या सरकारी भवन पर पोस्टर व बैनर के अलावा झंडा लगाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.
किसी भी व्यक्ति के घर या प्रतिष्ठान पर पोस्टर व बैनर के अलावा झंडा आदि लगाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित संपत्ति के मालिक से अनुमति लेनी होगी. आयोग ने पंचायत चुनाव को देखते हुए जुलूस व कार्यक्रमों के आयोजन के पूर्व बकायदा अनुमति लेने के लिए निर्देश जारी किया है. प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के दौरान वाहन आदि के प्रयोग में भी सावधानी बरतने तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही वाहन का उपयोग करने का निर्देश जारी किया गया है.
रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा
दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राणप्रतिष्ठा के लिए आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा के लिए हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
कलश शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुषों ने फुलवरिया ताजपुर स्थित सरयू नदी से जलभरी की. जलभरी कर पुन: श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर पहुंच भगवान शिव का आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया. इसके साथ ही रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया. रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के संयोजक श्रीश्री 108 मुरारी दास त्यागी ने बताया कि मानव कल्याण के लिए इस महायज्ञ में भजन-प्रवचन, रासलीला, रामलीला का आयोजन किया गया है. महायज्ञ के लिए आचार्य संतोष द्विवेदी, त्यागी जी महाराज, शांडिल्य जी महाराज, केएन बाबा भोजपुरिया आदि प्रमुख लोगों द्वारा मानव कल्याण के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं.
गोपालगंज . निर्धारित अवधि तक हर हाल में किसानों के खाते में डीजल सब्सिडी की राशि भेजवाना सुनिश्चित किया जाये. कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया. बैकुंठपुर बीडीओ द्वारा अब तक डीजल सब्सिडी की राशि निकासी नहीं करने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है. गौरतलब है कि किसानों के बीच 3.81 करोड़ रुपये डीजल सब्सिडी के रूप में वितरण करना है जिसमें अब तक महज 2.40 करोड़ की ही निकासी की गयी है.
राशि का वितरण हर हाल में 31 मार्च के पहले कर देना है. इस दौरान डीएम ने अन्य कृषि योजनाओं की समीक्षा की. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए सर्वे करने पर बल दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेदनारायण सिंह, पशुृपालन पदाधिकारी डॉ डीके सिंह, मत्स्य पदाधिकारी, एलडीएम, पीएचइडी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version