कृषि मेले में यंत्र खरीदारी के लिए नहीं पहुंचे किसान
गोपालगंज : कृषि यंत्र की खरीदारी पर अनुदान की घोषणा के बावजूद किसान मेले में नहीं पहुंच रहे हैं. कृषि विभाग की बेचैनी लक्ष्य के लिए बढ़ गयी है. रबी अभियान के तहत कृषि विभाग को किसानों द्वारा यंत्र खरीदारी पर 4.81 करोड़ रुपये का अनुदान देने का लक्ष्य मिला, जिसे 31 मार्च तक पूरा […]
गोपालगंज : कृषि यंत्र की खरीदारी पर अनुदान की घोषणा के बावजूद किसान मेले में नहीं पहुंच रहे हैं. कृषि विभाग की बेचैनी लक्ष्य के लिए बढ़ गयी है. रबी अभियान के तहत कृषि विभाग को किसानों द्वारा यंत्र खरीदारी पर 4.81 करोड़ रुपये का अनुदान देने का लक्ष्य मिला, जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है.
इसके लिए विभाग अब तक सात कृषि मेलाें का आयोजन कर चुका है. यंत्र खरीदारी के लिए अब तक कुल 9801 किसानों को परमिट दिया गया, जिसमें महज 3511 किसान ही यंत्र खरीद पाये हैं. विभाग अब तक यंत्र पर महज 2.35 करोड़ का ही अनुदान दे पाया है. अब भी 1.5 करोड़ का अनुदान चुनौती बना हुआ है. महज 28 दिनों में यह अनुदान देना मुश्किल भरा काम है.
कहते है अधिकारी
किसानों ने यंत्रों की खरीदारी की है, लेकिन डिमांड के अनुरूप जो परमिट दिया गया, उतने किसान यंत्र नहीं खरीद पाये हैं. उम्मीद है इस माह में लगनेवाले तीन कृषि मेले में किसान खरीदारी करेंगे और लक्ष्य भी पूरा होगा.
डॉ वेद नारायण सिंह, डीएओ