सीवान के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू

अब बीमा के साथ यात्री करेंगे सफर गोपालगंज : सीवान-गोपालगंज तथा महम्मदपुर के बीच पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन शुरू हो गया. अब यात्री उचित किराये पर बीमा के साथ सफर करेंगे. सरकारी बस में सफर करने पर एक लाख रुपये का बीमा राज्य सरकार से कवर करता है. किराये में भी काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 5:44 AM

अब बीमा के साथ यात्री करेंगे सफर

गोपालगंज : सीवान-गोपालगंज तथा महम्मदपुर के बीच पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन शुरू हो गया. अब यात्री उचित किराये पर बीमा के साथ सफर करेंगे. सरकारी बस में सफर करने पर एक लाख रुपये का बीमा राज्य सरकार से कवर करता है. किराये में भी काफी राहत है.
सीवान से गोपालगंज के बीच फिलहाल दो बसों का परिचालन शुरू हुआ है, जबकि अगले दो-चार दिनों के भीतर गोपालगंज से पटना के लिए दो बसें चलने लगेंगी. परिवहन निगम की नयी बसों में लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गोपालगंज से सीवान का किराया 25 रुपये निर्धारित है, जबकि पटना के लिए 101 रुपये किराया लगेगा.
यूपी के लिए भी चलेंगी बसें :
बिहार सरकार बसों के परिचालन को लेकर यूपी सरकार से एग्रीमेंट करने की तैयारी में है. लखनऊ, गोरखपुर के लिए भी शासन स्तर पर बस चलाने की तैयारी चल रही है. संभव हुआ तो अप्रैल से यूपी के लिए भी सरकारी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
निजी बस संचालकों ने किया विरोध : सरकारी बसों के परिचालन शुरू होते ही निजी बस संचालकों के द्वारा विरोध शुरू हो गया है. टाइमिंग को लेकर निजी बस संचालक विरोध कर रहे हैं कि उनके टाइम पर सरकारी बस को चलाने की अनुमति नहीं दी जाये. हालांकि निजी बसों की अपेक्षा सरकारी बसों में यात्री सफर करना पसंद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version