रहस्यमय ढंग से लापता छात्र गोपालगंज से बरामद
उचकागांव : थाने के श्यामपुर बाजार से रहस्यमय ढंग से लापता छात्र को परिजनों ने गोपालगंज से बरामद किया है. खोजबीन के दौरान परिजनों ने गोपालगंज व आसपास के इलाकों में इश्तेहार भी चस्पाया था. इसी बीच गुरुवार के दिन परिजनों के मोबाइल पर एक फोन आया, जिस पर संपर्क किया गया, तो एक बच्चे […]
उचकागांव : थाने के श्यामपुर बाजार से रहस्यमय ढंग से लापता छात्र को परिजनों ने गोपालगंज से बरामद किया है. खोजबीन के दौरान परिजनों ने गोपालगंज व आसपास के इलाकों में इश्तेहार भी चस्पाया था. इसी बीच गुरुवार के दिन परिजनों के मोबाइल पर एक फोन आया, जिस पर संपर्क किया गया, तो एक बच्चे ने रिसिव किया. बाद में पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.
पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर लेकर मामले की जांच की और लोकेशन के आधार पर बच्चे को गोपालगंज के बंजारी मोड़ से बरामद कर लिया. मालूम हो कि 23 फरवरी को मधु बैरिया गांव के बैजनाथ लाल का लड़का आदित्य कुमार सामान खरीदने गया था, जहां से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. हालांकि पूछे जाने पर छात्र ने बताया कि मां की पिटाई के कारण वह घर से भाग गया था.