सुस्ती. किसानों के खाते में नहीं पहुंची डीजल अनुदान की राशि

3.81 करोड़ का है आवंटन प्रखंडों ने अब तक 2.61 करोड़ की निकासी गोपालगंज : जिला में डीजल अनुदान देने की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है. अब तक किसानों के खाते में डीजल सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच पायी है. तय था कि रबी बोआई के पूर्व किये गये पटवन पर एवं अन्य तीन सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:57 AM

3.81 करोड़ का है आवंटन

प्रखंडों ने अब तक 2.61 करोड़ की निकासी
गोपालगंज : जिला में डीजल अनुदान देने की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है. अब तक किसानों के खाते में डीजल सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच पायी है. तय था कि रबी बोआई के पूर्व किये गये पटवन पर एवं अन्य तीन सिंचाई पर डीजल अनुदान देना है. किसानों ने आवेदन किया लेकिन अब तक राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. 52 हजार किसान राशि की बाट जोह रहे हैं. इधर अधिकारी राशि वितरण की बात तो बता रहे हैं लेकिन आखिर यह कहां गयी. जिले में डीजल सब्सिडी के रूप में कुल 3.81 करोड़ का आवंटन मिला. इसमें अब तक महज 2.61 करोड़ की निकासी हुई है.
निकासी करने के मामले में सबसे पीछे बैकुंठपुर और सिधवलिया है. सिधवलिया में महज अभी 3.46 लाख की निकासी हुई है. ऐसे मे सवाल उठता है कि आखिर किसान करे तो क्या. इसके लिए किसान कई जगह आवेदन भी कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version