करेंट लगने से युवक की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ मांझा : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा उग्र प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का प्रदर्शन देख बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारी तैनात कर दिये गये. बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:15 AM

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ
मांझा : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा उग्र प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का प्रदर्शन देख बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारी तैनात कर दिये गये. बताया गया है कि पुरैना गांव का सुकई बंसफोड़ रविवार को सूअर चराने निकला. जैसे ही वह मुरगी फार्म की तरफ बढ़ा कि बैरेकेडिंग किये गये तार में सट गया तथा करेंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी.
इधर उसकी मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी तथा मुआवजा देने एवं हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. उग्र ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालात को बिगड़ता देख एसडीओ मृत्युंजय, एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सीओ रमेश कुमार सहित भारी संध्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचा. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा- बुझा कर शांत किया तथा तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के लिए दिये तब जाकर ग्रामीणों ने शव को उठने दिया.

Next Article

Exit mobile version