चौथे दिन भी बंद रहीं सर्राफा दुकानें
गोपालगंज : सोने पर लगाये जानेवाली एक्साइज ड्यूटी के विरोध में चौथे दिन भी सर्राफा दुकानें बंद रहीं. गौरतलब है कि गुरुवार से जिले के आभूषण व्यवसायी हड़ताल पर है. अपने विरोध को जारी करते हुए रविवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में कहा गया […]
गोपालगंज : सोने पर लगाये जानेवाली एक्साइज ड्यूटी के विरोध में चौथे दिन भी सर्राफा दुकानें बंद रहीं. गौरतलब है कि गुरुवार से जिले के आभूषण व्यवसायी हड़ताल पर है. अपने विरोध को जारी करते हुए रविवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में कहा गया है
कि लगातार दुकानें बंद रहने के कारण दैनिक मजदूरी करनेवाले कामगारों की स्थिति खराब हो गयी है तथा लगन के दिन में ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में कहा गया कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो मशाल जुलूस, पुतला दहन, मोटरसाइकिल मार्च और अनशन किया जायेगा. उधर महम्मदपुर में भी सभी दुकानें बंद रहीं. बैठक में संजीव कुमार पिंकी, सूर्यभूषण प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, योगेंद्र कुमार, गोलू गुप्ता सहित दो सौ से अधिक उपस्थित थे.