पुलिस टीम पर हमला. अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे सभी अपराधी

गोली मारी, टॉर्च से देखा, भाग गये श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर गोलीबारी के दौरान अपराधियों ने जवाबी कार्रवाई करने का मौका पुलिस को नहीं दिया. पुलिस जीप से उतरते ही जवानों को अंधाधुंध फायरिंग कर छलनी कर दी. श्रीपुर (गोपालगंज) : गोली लगने के बाद एएसआइ समेत अन्य जवान घायल होकर गिर पड़े. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 4:22 AM

गोली मारी, टॉर्च से देखा, भाग गये

श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर गोलीबारी के दौरान अपराधियों ने जवाबी कार्रवाई करने का मौका पुलिस को नहीं दिया. पुलिस जीप से उतरते ही जवानों को अंधाधुंध फायरिंग कर छलनी कर दी.
श्रीपुर (गोपालगंज) : गोली लगने के बाद एएसआइ समेत अन्य जवान घायल होकर गिर पड़े. अपराधियों ने जवानों को मरा समझ कर टॉर्च जलायी, करीब आकर देखा औ जिप्सी से उत्तर प्रदेश की तरफ फायरिंग करते हुए भाग निकले. मंगलवार की रात सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद घायल कंस्टेबल उपेंद्र कुमार ने अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी. घायल जवान ने बताया कि अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे.
एएसआइ सुशील पासवान ने जिप्सी को तेज रफ्तार में जाते हुए देख कर रोकने की कोशिश की. लेकिन, अपराधी पुलिस का वाहन देख गाड़ी रोकने के बजाय भागने लगे. शंका होने पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. मिश्र बतरहां के पास अपराधियों ने अचानक गाड़ी रोक दी. उधर, पुलिस वाहन से उतर कर पोजीशन लेने ही वाली थी कि तबतक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर फायरिंग छर्रा वाले हथियार से की गयी.
अपराधियों ने गोलीबारी के बाद पुलिस के हथियार भी लूटने की कोशिश की. अपराधियों का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जिनकी पहचान घायल जवानों ने नहीं कर पायी है. गाड़ी पर यूपी का नंबर लिखा हुआ था. पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट करते अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
घायल जवानों के सदर अस्पताल में पहुंचने की सूचना पर सिविल सर्जन डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम बुलायी. डाॅ कैप्टन एसके झा, डाॅ शशि भूषण, डाॅ आरके सिंह, डाॅ एके चौधरी और डीएस डाॅ पीसी प्रभात को बुलाया गया. चिकित्सकों ने जवानों को इलाज के बाद आइसीयू में भरती कराया. बुधवार की सुबह स्थिति गंभीर होते देख पटना रेफर कर दिया गया.
किसी को सिर में, तो किसी को सीने में लगी गोली
झाड़ी में छिप कर जीप चालक ने बचायी जान
पुलिस पर अपराधियों ने जब फायरिंग करनी शुरू की तब पुलिस जीप का चालक झाड़ी में छिप गया, जिससे उसकी जान बच गयी. घायल जवानों ने बताया कि जिप्सी का ओवरटेक करने के बाद अचानक गाड़ी रुकी. पुलिस अपना हथियार लेकर पोजीशन बनाने में जुटी, तबतक फायरिंग शुरू हो गयी. अपराधियों की फायरिंग में जवानों को घायल देख चालक सड़क किनारे झाड़ी में भाग कर छिप गया.

Next Article

Exit mobile version