13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा . विदेश जाने के लिए गोपालगंज में इंटरव्यू देकर लौट रहे थे

ट्रक ने दो को कुचला, मौत यूपी के दो युवक विदेश में नौकरी करने के लिए गोपालगंज में इंटरव्यू में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी बीच हाइवे पर तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों […]

ट्रक ने दो को कुचला, मौत

यूपी के दो युवक विदेश में नौकरी करने के लिए गोपालगंज में इंटरव्यू में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी बीच हाइवे पर तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.
गोपालगंज : एनएच 28 पर अनियंत्रित वाहन ने यूपी के दो बाइक सवारों को कुचल दिया. मौके पर दोनों युवक काफी देर तक छटपटाते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक यूपी के कुशीनगर के बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह परिजन पहुंचे. शव देखते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
शवों को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. मंगलवार की देर शाम आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप गोपालगंज से यूपी की ओर जा रहे बाइक पर सवार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वे घटनास्थल पर छटपटाने लगे. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को सूचना देकर चलते बने. पुलिस ने उन्हें अस्पताल लाया. मृतकों की पहचान कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर मिश्रा के तरूबना सिरसा गांव के रहनेवाले आदित्य पटेल (25) तथा दूसरा कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के जंगल शंकरपुर गांव के रहनेवाले अमरेश पटेल के रूप में की गयी है.
पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. दोनों युवक गोपालगंज में विदेश जाने के लिए एजेंट की तरफ से आयोजित एक इंटरव्यू में शामिल होकर लौट रहे थे. एजेंट ने ही पहले से पासपोर्ट बनाने के लिए उनसे पैसा ले रखा था. विदेश जाने के लिए उनका इंटरव्यू लिया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें