बैंक हड़ताल से 50 करोड़ का लेन-देन कुप्रभावित

गोपालगंज : केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन की 12 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार से कर्मचारी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से गोपालगंज में ग्रामीण बैंक की 64 शाखाओं में ताले लग गये. बैंककर्मियों की हड़ताल से करीब 50 करोड़ रुपये का लेन-देन कुप्रभावित हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:02 AM

गोपालगंज : केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन की 12 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार से कर्मचारी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से गोपालगंज में ग्रामीण बैंक की 64 शाखाओं में ताले लग गये. बैंककर्मियों की हड़ताल से करीब 50 करोड़ रुपये का लेन-देन कुप्रभावित हुआ है. शुक्रवार को भी हड़ताल रहेगी. गुरुवार को बैंक कर्मचारियों ने मुख्य शाखा के गेट पर प्रदर्शन किया.

ग्रामीण बैंक केंद्रीय संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जिला यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के संयोजक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गयी है. प्रदर्शन में राज नारायण सिंह, मनमोहन सिन्हा, ब्रजेंद्र सिंह, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र विद्यार्थी, जब्बर हुसैन, अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मणी भूषण प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version