पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा कार्मिक कोषांग

गोपालगंज : 24 अप्रैल को पहले चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर है. पंचायत चुनाव के लिए 16 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा कार्यालय परिचारियों की प्रतिनियुक्ति डीएम राहुल कुमार के द्वारा कर दी गयी है. इतना ही नहीं सभी कोषांगों को अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 11:02 PM

गोपालगंज : 24 अप्रैल को पहले चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर है. पंचायत चुनाव के लिए 16 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा कार्यालय परिचारियों की प्रतिनियुक्ति डीएम राहुल कुमार के द्वारा कर दी गयी है. इतना ही नहीं सभी कोषांगों को अलग-अलग जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी हैं. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे कोषांग के कार्यों में तेजी आ रही है.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण से लेकर आठवें चरण तक के लिए मतदान कर्मियों का डाटावेश तैयार कर लिया गया है. पंचायत चुनाव को लेकर कर्मियों के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित होने के साथ ही कर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र जारी करते हुए प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा.

उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद पंचायत चुनाव के कार्यों में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version