शहर का होगा विकास आवास विहीनों काे होगा घर
Advertisement
नप ने पेश किया 36.45 करोड़ रुपये का बजट
शहर का होगा विकास आवास विहीनों काे होगा घर गोपालगंज : शनिवार को वर्ष 2016-17 में शहर के विकास के लिए मुख्य पार्षद संजु देवी ने 36.45 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गयी. नगर पर्षद के सभागार में बैठक आयोजित कर सर्व प्रथम पेश किये जा रहे बजट […]
गोपालगंज : शनिवार को वर्ष 2016-17 में शहर के विकास के लिए मुख्य पार्षद संजु देवी ने 36.45 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गयी. नगर पर्षद के सभागार में बैठक आयोजित कर सर्व प्रथम पेश किये जा रहे बजट पर चर्चा हुई. इसके बाद मुख्य पार्षद ने बजट की रूपरेखा रखी. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में गरीबों के उत्थान खास करके आवास विहीनों को आवास एवं शौचालय बनाने पर जहां बल दिया गया है,
वहीं शहर के सर्वांगीण विकास की भी चर्चा की गयी है. प्रस्ताव है कि नये वर्ष में शहर को एक बेहतर लुक दिया जा सके. गरीबों के उत्थान के साथ-साथ सड़क, गली, नाले को जहां ठीक कराया जायेगा, वहीं छाड़ी नदी की सफाई कर दोनों ओर पार्क बनाये जायेंगे. इसके अलावा शहर में तीन पार्क तथा महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों को आकर्षित बनाया जायेगा. कुल बजट का 25 फीसदी हिस्सा गरीबों के विकास पर खर्च किया जायेगा.
प्रयास है कि शहर मॉडल का रूप ले सके. इस बार पिछले बजट की अपेक्षा डेढ़ गुना राशि का प्रावधान रखा गया है. बजट प्रस्ताव बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, वार्ड पार्षद रिपूसुदन पांडेय, विरेश राम, प्रभु प्रसाद, अनिल गिरि, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनीष किशोर नारायण, दुर्गेश कुमार, हरेंद्र कुमार चौधरी, मालती देवी, इंद्रमणि देवी, उषा कुमारी, जहांगीर राई, रविंद्र महतो, देवंती देवी, मीना देवी, इमामुल खातून, फातमा खातून, सहित सभी वार्ड पर्षद उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement