19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : गोपालगंल में चुनावी रंजिश को लेकर माले नेता की हत्या

गोपालगंज : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले गोपालगंज में बीती रात एक माले नेता की हत्या कर दी गयी. जिले के मीरगंज थाने के खैरटियां गांव में वार्ड प्रत्याशी एवं माले नेता कन्हैया लाल सिंह की सोमवार की देर रात तब गोली मार कर हत्यादीगयी, जब वे अपने बथान में सो रहे थे. पुलिस […]

गोपालगंज : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले गोपालगंज में बीती रात एक माले नेता की हत्या कर दी गयी. जिले के मीरगंज थाने के खैरटियां गांव में वार्ड प्रत्याशी एवं माले नेता कन्हैया लाल सिंह की सोमवार की देर रात तब गोली मार कर हत्यादीगयी, जब वे अपने बथान में सो रहे थे. पुलिस ने हत्या के इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जतायीगयीहै.

हमारे गोपालगंज प्रतिनिधि के मुुताबिक, परिजनों ने बताया कि शनिवार को कन्हैया लाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया था. सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर से बथान पर सोने के लिए चले गये. देर रात अज्ञात अपराधियों ने बथान में घुस कर गोली मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह परिजनों को हत्या की जानकारी मिली.

मीरागंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. खून के धब्बों का निशान लिया गया है. इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ मो. इम्तियाज ने कहा, हत्या किस विवाद में की गयी है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें