सुबह 5:30 बजे से जारी होगा टोकन, लगाया जा रहा डिस्पले बोर्ड
गोपालगंज : आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) में अब टोकन सिस्टम से तत्काल टिकट मिलेगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रयोग सफल रहा तो सामान्य आरक्षित टिकट भी टोकन से ही उपलब्ध कराये जायेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक देवानंद यादव के अनुसार नयी व्यवस्था इसी सप्ताह से शुरू हो जायेगी. तत्काल टिकट के लिए […]
गोपालगंज : आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) में अब टोकन सिस्टम से तत्काल टिकट मिलेगा. इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रयोग सफल रहा तो सामान्य आरक्षित टिकट भी टोकन से ही उपलब्ध कराये जायेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक देवानंद यादव के अनुसार नयी व्यवस्था इसी सप्ताह से शुरू हो जायेगी. तत्काल टिकट के लिए सुबह 5:30 बजे से टोकन मिलेगा. इसके लिए अलग से एक काउंटर बनेगा. टोकन प्राप्त लोगों का नंबर और नाम कार्यालय में लगे डिस्पले बोर्ड पर चलता रहेगा. नंबर आने पर संबंधित काउंटर से टिकट बुक करा सकेंगे. इस व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी कई माह से चल रही थी,
लेकिन बोर्ड नहीं लगने से इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था. रेलवे बोर्ड ने यह व्यवस्था लोगों की भीड़ और दलाली पर अंकुश लगाने के लिए शुरू की है, लेकिन गोरखपुर स्थित पीआरएस में तो रोजना गिनती के लोग टिकट लेने आते हैं. 70 फीसदी टिकट तो अब नेट पर ही बुक हो जा रहे हैं. मुश्किल यह है कि सुबह 10:30 बजे से मिलने वाले टिकट के लिए 5:30 बजे से ही लाइन लगानी पड़ेगी. लोगों को लाभ तो नहीं मिलेगा, लेकिन शायद दलालों पर अंकुश लग सके.