अधिक दूरी वाले वीक्षकों को मिलेगा यात्रा भत्ता

गोपालगंज : इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में आठ किलोमीटर से बाहर वीक्षण कार्य करनेवाले शिक्षकों को यात्रा भत्ता एवं ठहराव भत्ता दिये जाने का आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया है. इसकी जानकारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तदर्थ समिति सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने दी. इससे संबंधित पत्र सदस्य विधान पार्षद व महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 3:49 AM

गोपालगंज : इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में आठ किलोमीटर से बाहर वीक्षण कार्य करनेवाले शिक्षकों को यात्रा भत्ता एवं ठहराव भत्ता दिये जाने का आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया है. इसकी जानकारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तदर्थ समिति सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने दी. इससे संबंधित पत्र सदस्य विधान पार्षद व महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केदार नाथ पांडेय ने जिला सचिवों को दिया है.

पत्र के आलोक में पूर्व में ही श्री पांडेय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इससे संबंधित पत्र दिया जा चुका है, जिसमें यात्रा भत्ता व ठहराव भत्ता की मांग की गयी है. जिला सचिवों को भेजे गये पत्र के अनुसार वैसे शिक्षक जो आठ किलोमीटर से बाहर वीक्षक का कार्य कर रहे हैं, वे नियमानुसार यात्रा भत्ता व ठहराव भत्ता बनाएं व केंद्राधीक्षकों द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची और राशि की मांग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने इससे संबंधित एक सूची बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को भी देने की बात कही है.

विदित हो कि इंटर की परीक्षा समाप्त हो गयी है तथा मैट्रिक की परीक्षा चल रही है.
वीक्षकों में खुशी
वैसे शिक्षक जो आठ किलोमीटर से ज्यादा दूरी से आकर वीक्षक पद पर प्रतिनियुक्त हैं, इसकी जानकारी होते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी है. वे संघ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version