एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

गोपालगंज. कांग्रेस की जिला अध्यक्ष की ओर से की जा रही उपेक्षा से तंग आकर सारण प्रमंडल के सभी एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने अपने- अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. पदाधिकारियों ने इस्तीफा राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी तथा एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 10:37 PM

गोपालगंज. कांग्रेस की जिला अध्यक्ष की ओर से की जा रही उपेक्षा से तंग आकर सारण प्रमंडल के सभी एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने अपने- अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. पदाधिकारियों ने इस्तीफा राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी तथा एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार को भेजा है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. पूंजीपतियों और अमीरों की पार्टी बन कर रह गयी है. इस पार्टी में गरीब, दलित व पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है. खास कर वैश्य समाज को तरजीह नहीं दी जा रही है. छात्रों की समस्याओं को लेकर पार्टी के पदाधिकारी कभी ध्यान नहीं देते हैं. छात्रों की समस्याओं को लेकर हर समय संघर्ष जारी रखने का निर्णय लेते हुए एनएसयूआइ के राज्य महासचिव रविरंजन ,जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप चौहान , एसएमडी नेचुआ जलालपुर के अध्यक्ष मुन्ना तिवारी , गोपेवश्वर कॉलेज के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष किशन कुमार , प्रकाश सिंह, पूर्व जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा समेत पार्टी के वरीय पदों पर कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है . इस मौके पर प्रदेश महासचिव रवि रंजन ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर हर वक्त आंदोलन और धरना प्रदर्शन के जरिये कांग्रेस के खराब दिनों में भी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती से एहसास कराते रहे हैं, लेकिन वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काम कर पाना संभव नहीं है.

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं की इस्तीफा की जानकारी मुङो नहीं है. अगर उनके द्वारा इस्तीफा दी गयी है तो मैं उसे खुद बात करूंगी तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version