गोपालगंज : तेजाब को पानी समझ कर चार साल के मासूम ने पी लिया. तेजाब पीते ही उसकी हालत बिगड़ गयी, जिससे वह बेहोश हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
थावे थाने के अमैठी कला गांव का मामला है. बुधवार की दोपहर फुल महम्मद का पुत्र गोलू घर पर ही खेल रहा था. खेलने के दौरान बैटरी में डालने वाला तेजाब की बोतल देख पानी समझ कर उसने उसे पी लिया. इसके बाद वह बेहोश हो गया.