दहशत . मौनिया चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

दो को लगी गोली, एक रेफर... गोपालगंज : नगर थाने से 50 गज की दूरी पर बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में पूर्वी चंपारण के राहगीर समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:13 AM

दो को लगी गोली, एक रेफर

गोपालगंज : नगर थाने से 50 गज की दूरी पर बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में पूर्वी चंपारण के राहगीर समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां अन्नु मिश्रा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद मौनिया चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. बाजार की दुकानों का शटर गिरा कर व्यवसायी भागने लगे. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी.
घायलों में एक पूर्वी चंपारण निवासी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौनिया चौक निवासी अन्नु मिश्रा बुधवार की रात 10.05 बजे भोजन करने के बाद घर के पास टहल रहा था, तभी बाइक पर सवार तीन-चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरू कर दी. अन्नु मिश्रा के पैर में गोली लग गयी, जबकि रास्ते से गुजर रहे पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा निवासी राम विचार के हाथ में गोली लग गयी. गोली लगने से दोनों घायल होकर गिर गये. उधर, हमले के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले. नगर थाने की पुलिस वाहन से राहगीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में गुरुवार की देर शाम तक प्राथमिकी के लिए किसी ने पुलिस को बयान नहीं दिया था. नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल राहगीर की स्थिति सामान्य है.