सर्राफा व्यवसायियों का प्रदर्शन
बढ़ाये गये एक्साइज कर के खिलाफ सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. गोपालगंज : सर्राफा व्यवसायियों ने मौनिया चौक पर प्रदर्शन किया तथा वित्त मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. काला बिल्ला लगा कर विरोध मार्च भी निकाला गया. गौरतलब है कि कर के विरोध सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों में 18 […]
बढ़ाये गये एक्साइज कर के खिलाफ सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा.
गोपालगंज : सर्राफा व्यवसायियों ने मौनिया चौक पर प्रदर्शन किया तथा वित्त मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. काला बिल्ला लगा कर विरोध मार्च भी निकाला गया. गौरतलब है कि कर के विरोध सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों में 18 वें दिन भी ताले लटके रहे. शनिवार को सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में सर्राफा व्यवसायी मारवाड़ी मुहल्ले से विरोध मार्च निकाला गया. शहर की सभी सड़कों से होते हुए मौन प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 18 दिन की बंदी के बाद भी यदि सरकार की नींद नहीं खुली तो उसे महंगा पड़ेगा. इस बार सर्राफा व्यवसायियों की होली नहीं मनेगी. जब तक सरकार बढ़े हुए शुल्क को नहीं हटाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर दुकानें बंद रहने से अब तक 40 करोड़ से अधिक का व्यवसाय बाधित हुआ है.
कार्यक्रम में संजीव कुमार पिंकी, विमल कुमार,अमित गुप्ता, भूषण प्रसाद, भारत कुमार, पंकज गुप्ता, देवी दास, शनि कुमार, राजू बंगाली , अशोक प्रसाद सहित कुचायकोट, थावे और बरौली के सर्राफा व्यवसायी शामिल हुए.