दहशत . जिले में बैंक प्रबंधक व छात्र के अपहरण से सनसनी
अगवा बैंक मैनेजर व एचएम के बेटे का नहीं मिला सुराग (महम्मदपुर) गोपालगंज : गोपालगंज जिले में एक दिन में एक बैंक प्रबंधक और एक हेडमास्टर के बेटे के अपहरण से सनसनी फैल गयी है. तीन दिनों के बाद दोनों का सुराग नहीं मिला है. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. उत्तर बिहार क्षेत्रीय […]
अगवा बैंक मैनेजर व एचएम के बेटे का नहीं मिला सुराग
(महम्मदपुर) गोपालगंज : गोपालगंज जिले में एक दिन में एक बैंक प्रबंधक और एक हेडमास्टर के बेटे के अपहरण से सनसनी फैल गयी है. तीन दिनों के बाद दोनों का सुराग नहीं मिला है. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण शनिवार को उस समय कर लिया गया,
जब वह शिवहर जिले में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की वृंदावन शाखा से अपनी बाइक से घर सिधवलिया थाना क्षेत्र के झझवां आ रहे थे. पुलिस महानिदेशक ने शिवहर, गोपालगंज और मोतिहारी की पुलिस को बैंक प्रबंधक की तलाश में छानबीन करने का निर्देश दिया है. उनकी बरामदगी के लिए मोतिहारी के केसरिया और शिवहर में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. सिधवलिया थाने के झझवा गांव के रहनेवाले कृष्णा प्रसाद केसरिया के पास बाइक रख कर वाहन से घर आते थे.
देर रात पत्नी चिंता देवी ने कैशियर से बात की, तो पता चला कि 4.30 बजे ही बैंक से निकल गये हैं. परिजनों ने शिवहर और गोपालगंज के सिधवलिया थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है.
पिता के लौटने की राह देख रही अंजलि : बैंक प्रबंधक कृष्ण प्रसाद के घर पर सन्नाटा पसरा है. घर में तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला है. पत्नी बेसुध पड़ी है, तो बेटी अंजलि अपने पिता के आने की राह देख रही है. शनिवार की रात से ही मोबाइल भी ऑफ बता रहा है.