दलित उत्पीड़न के पीड़ितों को मिलेगी मुआवजा राशि

नौ लाख की राशि का किया जायेगा वितरण पांच लाभुकों को मिली पेंशन की मंजूरी गोपालगंज : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई, विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलों पर गहन मंथन किया गया. जिले में दलित उत्पीड़न के 41 मामलों में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 3:47 AM

नौ लाख की राशि का किया जायेगा वितरण

पांच लाभुकों को मिली पेंशन की मंजूरी
गोपालगंज : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई, विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलों पर गहन मंथन किया गया. जिले में दलित उत्पीड़न के 41 मामलों में से 39 मामलों को मुआवजा देने लायक पाते हुए समिति सदस्यों ने मुआवजा राशि दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जबकि एक मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने एवं एक मामले काे पीड़ित के अनुसूचित जाति जनजाति में नहीं आने को लेकर दोनों मामलों को खारिज कर दिया गया.
इस प्रकार दलित उत्पीड़न के 39 मामलों में मुआवजा राशि भुगतान किये जाने को लेकर नौ लाख की राशि मंजूर की गयी, जबकि दलित उत्पीड़न के पीड़ित पांच पीड़ित परिवारों को प्रत्येक माह 45-45 सौ रुपये की मासिक पेंशन दिये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि दलित उत्पीड़न के मामले में विभाग के द्वारा 14 लाख की राशि आवंटन के रूप में दी गयी थी. शेष राशि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दौरान विभाग को वापस कर दी जायेगी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र, जदयू नेता ललन मांझी, नरसिंह मांझी, प्रहलाद सिंह, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version