सेल्समैन को गोली मार कर ~1.53 लाख लूटे

गोपालगंज : अपराधियों ने उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास एनएच-85 पर मंगलवार को शराब दुकान के एक सेल्समैन को गोली मार कर 1.53 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मीरगंज की तरफ भाग गये. मौके पर पहुंचे थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घायल सेल्समैन को सदर अस्पताल पहुंचाया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 9:17 AM
गोपालगंज : अपराधियों ने उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास एनएच-85 पर मंगलवार को शराब दुकान के एक सेल्समैन को गोली मार कर 1.53 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मीरगंज की तरफ भाग गये.
मौके पर पहुंचे थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घायल सेल्समैन को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस लुटेरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाने की लकड़ी दरगाह के रहनेवाले जय प्रकाश प्रसाद मीरगंज थाने के जीगना ढाले के पास बजरंग मोड़पर स्थित एक शराब दुकान में सेल्समैन है. अपराह्न तीन बजे 1.53 लाख रुपये लेकर वह चलान जमा करने के लिए बाइक से गोपालगंज आ रहा था. इस क्रम में वृंदावन गांव के पास ईंट भट्ठे के सामने बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और उसे रोका. उसके रुकते ही वे रुपये छिनने लगे.
इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार कर रुपये और मोबाइल लूट लिये और भाग गये. घटनास्थल पर मोबाइल से सूचना देने के लिए पीड़ित ने कई लोगों से मदद मांगी, पर किसी ने उसे मोबाइल नहीं दिया. लोग भागने में लग गये. इस बीच सूचना मिलने पर थावे पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल पहुंचाया. शहर से लेकर मीरगंज तक सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जांच शुरू कर दी. एसपी निताशा गुड़िया भी मीरगंज पहुंची और पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version