नयी मधुशाला में लाइसेंस का पेच

गोपालगंज : सुरा प्रेमियों को अपना शौक पूरा करने के लिए सरकार के निर्णय के अनुरूप एक अप्रैल को शहर के आठ स्थानों पर मधुशाला खुलनी थी, पर लाइसेंस के चक्कर में तैयारी पहले दिन फेल हो गयी. शराब के शौकिन पूरे दिन इधर-उधर भटकते दिखे. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन का दावा है कि दो अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 2:47 AM
गोपालगंज : सुरा प्रेमियों को अपना शौक पूरा करने के लिए सरकार के निर्णय के अनुरूप एक अप्रैल को शहर के आठ स्थानों पर मधुशाला खुलनी थी, पर लाइसेंस के चक्कर में तैयारी पहले दिन फेल हो गयी.
शराब के शौकिन पूरे दिन इधर-उधर भटकते दिखे. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन का दावा है कि दो अप्रैल की शाम तक चिह्नित स्थलों पर विदेशी शराब की दुकान खेल जायेगी. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो डीएम के स्तर से लाइसेंस जारी होना है. लाइसेंस मिलने के बाद बिना चालान जमा किये शराब की आपूर्ति नहीं हो सकती. अब शराब की दुकान को बिहार राज्य स्टेट वेबरेज के कर्मियों के द्वारा चलाना है.
यूपी में सस्ती हुई अंगरेजी शराब : बिहार में शराब बंदी का फायदा पड़ोसी प्रदेश यूपी को मिल रहा है. शराब बंदी का फायदा उठाने के लिए यूपी के कुशीनगर और देवरिया जिलाें के छोटे-छोटे सीमावर्ती बाजारों में शराब की दुकानों का पहली बार दुकान खोला गया है, ताकि बिहार के सूरा प्रेमियों को लुभाया जा सके. यूपी सरकार ने पहली दफा अंगरेजी शराब के दाम एक अप्रैल से कम कर दिये.
बियर के दामों में इजाफा हुआ है. इससे बियर के शौकीनों को झटका लगेगा. वही कच्ची शराब पीने वालों के लिए भी अब 40 रुपये में पौव्वा मिलेगा. आबकारी विभाग की ओर से पहली बार अंगरेजी शराब के दामों में 25 प्रतिशत की कमी की गयी है. इस तरह शराब के क्वार्टर पर 30 से 60 और बोतल पर ढाई सौ से अधिक रुपये कम हो गये हैं. इसमें रेग्युलर, मीडियम और सेमी प्रीमियम श्रेणी के अधिक बिकने वाले ब्रांड हैं.
हालांकि स्कॉच, सुपर प्रीमियम और प्रीमियम श्रेणी की शराब के दाम को बहुत कम नहीं किया गया है. अलबत्ता 500 एलएम केन बियर पर पांच और 650 एमएल की बोतल पर दस रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. आबकारी विभाग देशी शराब के 150 एमएल के पौव्वे को महज 40 रुपये में उतार रहा है. जबकि सर्वाधिक बिकने वाला 180 एमएल के पौव्वे में एक रुपये का इजाफा करते हुए 65 रुपये कर दिया गया है. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि नयी नीति में अंगरेजी के दाम घटने से तस्करी और मिलावटी शराब पर रोक लगेगी. साथ ही मूल्य कम होने से खपत बढ़ेगी. इससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
आज से महंगी हो गयीं ये वस्तुएं:
केंद्र सरकार के आम बजट का असर आज से दिखने लगा. जिन वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क लगता है उनके दामों में बढ़ोतरी और कमी देखने को मिलेगी. फैशन पर मार पड़ेगी तो नशेड़ियों को भी झटका लगेगा. तंबाकू उत्पाद के साथ ही सिगरेट का कश भी महंगा हो जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा आम बजट में जो घोषणा की गयी थी उसका असर दो तरह से पड़ेगा. जिन वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क लगता है उनके दामों पर असर एक अप्रैल से पड़ता है. जबकि जिन चीजों पर सर्विस टैक्स लगता है उनके दाम एक जून से प्रभावित होंगे

Next Article

Exit mobile version