गोपालगंज : महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव में हुए बम विस्फोट के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने गांव के पास एनएच 28 को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों के प्रदर्शन से एनएच 28 पर पांच घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मोतिहारी और गोपालगंज समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मामला शांत नहीं होता देख सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस की चूक से बम विस्फोट की घटना का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष कहा कि दो सप्ताह पहले गांव में केन बम को पुलिस ने बरामद किया था. बम मिलने के बाद पुलिस सतर्क रहती, तो ब्लास्ट की घटना नहीं होती.
बता दें कि बुधवार की रात महम्मदपुर बाजार से बाइक से लौट रहे तिलक साह और उनके दो पुत्र बम ब्लास्ट होने से घायल हो गये थे. घायलों को मुआवजा देने और पुलिस की चौकसी बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. मौके पर महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, बरौली थानाध्यक्ष अजय कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय, खजुरिया थानाध्यक्ष के अलावा कई थानों की पुलिस मौजूद रही.