तुरकाहा में दुधमुंहीं बच्ची के साथ मां को जलाया

ससुरालियों पर जला कर मारने का लगाया आरोप मृतका के मामा ने पुलिस के सामने खोली घटना की पोल गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा के समीप गंडक नहर के किनारे बसी आबादी के बीच सोमवार की शाम रूह कंपा देनेवाली घटना सामने आयी है. रिश्तों को तार -तार करते हुए एक दुधमुंहीं बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:12 AM

ससुरालियों पर जला कर मारने का लगाया आरोप

मृतका के मामा ने पुलिस के सामने खोली घटना की पोल
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा के समीप गंडक नहर के किनारे बसी आबादी के बीच सोमवार की शाम रूह कंपा देनेवाली घटना सामने आयी है. रिश्तों को तार -तार करते हुए एक दुधमुंहीं बच्ची के साथ मां को जला कर मार दिया गया है. वारदात के बाद मृतका का देवर घर छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, दारोगा भरत भूषण, सअनि मिथिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तमकुही थाना क्षेत्र के शिव सरेया गांव के रहनेवाले नथु शर्मा की पुत्री छोटी की शादी तीन वर्ष पूर्व नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ नवका टोला के सोनू शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच उसे एक पुत्री हुई जो अभी आठ माह की थी.
पारिवारिक विवाद के बीच बेड रूम में जला कर मां-बेटी को मार दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के मामा परमा शर्मा ने बताया कि उनकी भांजी की परिवार के लोगों ने हत्या कर शव को घर में ही जला दिया है. हालांकि घटनास्थल पर परिवार का कोई सदस्य अभी नहीं पहुंचा था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version