13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का परिचालन बंद होने से व्यापारियों में नाराजगी

अनशन व धरना देने की दी चेतावनी रविवार को नहीं चलेगी डेमू गोपालगंज : सीवान-कप्तानगंज रेल खंड पर ट्रेन संख्या 55071, 55072, 55073 व 55074 का परिचालन चार अप्रैल से बंद हो जाने को लेकर तमकुही के व्यवसायियों में आक्रोश है. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरही के नगर अध्यक्ष धाम बाबू वर्मा […]

अनशन व धरना देने की दी चेतावनी

रविवार को नहीं चलेगी डेमू
गोपालगंज : सीवान-कप्तानगंज रेल खंड पर ट्रेन संख्या 55071, 55072, 55073 व 55074 का परिचालन चार अप्रैल से बंद हो जाने को लेकर तमकुही के व्यवसायियों में आक्रोश है. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरही के नगर अध्यक्ष धाम बाबू वर्मा ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक को एक आवेदन स्टेशन अधीक्षक तमकुही के माध्यम से दिया है. उनका कहना है कि पूर्व में यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए डेमू ट्रेन की मांग उक्त खंड के लिए की गयी थी. रेल विभाग ने डेमू ट्रेन तो दिया, लेकिन उसके एवज में यात्रियों की काफी सुविधाएं काट ली गयीं.
इसमें इस खंड पर चार ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. वहीं, डेमू का परिचालन भी रविवार को निरस्त रहेगा. श्री वर्मा ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन के बंद होने तथा उसके स्थान पर डेमू के चलाये जाने से यात्रियों में खुशी नहीं है. कारण पूर्व वाली ट्रेनें रविवार को भी चलती थीं. उन्होंने कहा है कि बंद की गयी सभी ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू करते हुए डेमू ट्रेनों का परिचालन करते हुए ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जाये.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांग पूरी नहीं की गयी तो किसी भी दिन धरना व प्रदर्शन के अलावा रेल चक्का जाम का कार्यक्रम किया जा सकता है. मौके पर सुखदेव रौनियार, राम कुंवर कुशवाहा, रमेश शर्मा, प्रभु वर्मा, मनोज केशरी, हरिशंकर जायसवाल, अमरजीत चौधरी, चंद्रिका गुप्ता, उमेश कुशवाहा, अजय वर्मा, मोहन साह, भगवान रौनियार, महावीर गुप्त्ज्ञ, संजय वर्मा व बैद्यनाथ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें