थावे : प्रखंडस्तरीय खेल सह विद्यालीय खेल के सफल संचालन को लेकर बीडीओ मीनू कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. जिला कमेटी का गठन, आयोजन स्थल का चयन तथा आवश्यक सामग्री की सूची बनायी गयी. उन्होंने कहा कि इसका आयोजन सात अप्रैल से आठ अप्रैल तक मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में होगा. इसमें निजी तथा सरकारी उच्च विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे. इच्छुक प्रतिभागी बीआरसी थावे में अपना निबंधन छह अप्रैल तक करा सकेंगे.
प्रतिभागी वॉलीबॉल, कबड्डी, एथेलेटिक व बैडमिंटन आदि खेलों में हिस्सा लेंगे. मौके पर बीइओ निर्मला सिन्हा, मुखीराम उच्च विद्यालय हेडमास्टर विश्वनाथ प्रसाद, रामचंद्रपुर उच्च विद्यालय के हेडमास्टर डॉ त्रिलोकी नाथ प्रसाद के अलावा कमेटी के सदस्य आदि थे.