थावे-कप्तानगंज खंड पर समर मेल का हो नियमित परिचालन
थावे-कप्तानगंज खंड पर समर मेल का हो नियमित परिचालन शुरू करें निरस्त ट्रेनें संवाददाता, गोपालगंजछपरा-लखनऊ समर मेल का परिचालन थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर नियमित किया जाये तथा निरस्त की गयी ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हो इसको लेकर नगर अध्यक्ष अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरी धामबाबू वर्मा ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर […]
थावे-कप्तानगंज खंड पर समर मेल का हो नियमित परिचालन शुरू करें निरस्त ट्रेनें संवाददाता, गोपालगंजछपरा-लखनऊ समर मेल का परिचालन थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर नियमित किया जाये तथा निरस्त की गयी ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हो इसको लेकर नगर अध्यक्ष अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल तमकुही रोड सेवरी धामबाबू वर्मा ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को आवेदन दिया है. विदित हो कि चार अप्रैल से उक्त खंड पर चलने वाली ट्रेनें निरस्त कर दी गयी हैं. इसके स्थान पर डेमू ट्रेन का परिचालन उक्त तिथि से ही हो रहा है. आदेश के आलोक डेमू ट्रेन का परिचालन रविवार को नहीं है. इसके कारण व्यापारी, वकील, छात्र, कर्मी तथा मरीजों में आक्रोश है. श्री वर्मा ने कहा कि रेल विभाग से यात्री हित में डेमू चलाने की मांग की गयी थी. रेल विभाग ने उल्टे यात्रियों की सुविधाओं में कटौती कर दी है. इस खंउ पर चलनेवाली समर मेल संख्या 055165, 055166 छपरा-लखनऊ का परिचालन निर्धारित समय पर ही यात्री हित में नियमित करने की भी मांग की गयी है. उन्होंने महाप्रबंधक (जीएस) से मांग की है कि डेमू को रविवार को भी चलाया जाये.