इलाज के लिए पहुंचे 593 नशेड़ी, 76 हुए भर्तीदो दिनों में अस्पतालों के ओपीडी में पहुंचे 749, नशा मुक्ति केंद्र में 96 हैं भर्ती संवाददाता, पटनादेशी-विदेशी शराब बंद होने के बाद अस्पतालों में शराब की लत छुड़ाने के लिए लोगों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा. राज्य भर में बने नशा मुक्ति केंद्रों के ओपीडी में बुधवार को 593 लोग पहुंचे, जिनमें से 76 लोगों गंभीर मानते हुए भर्ती कर लिया गया. दो दिनों में शराब नहीं पीने से बीमार 749 मरीज नशा मुक्ति केंद्रों में आ चुके हैं, जिसमें से 96 शराब की लत से पीड़ित लोगों को भरती कराया जा चुका है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को शराब की लत वाले 156 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आये थे और इनमें 20 भर्ती कर लिया गया था. बुधवार को सबसे ज्यादा नालंदा में 10 लोगों को भर्ती किया गया है. सीवान में नौ, गया, शिवहर व दरभंगा में छह-छह, पटना में पांच को भरती किया गया है. वहीं, अररिया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, रोसतास सहरसा, शेखपुरा और समस्तीपुर में शराब की लत वाले मरीज ओपीडी में तो पहुंचे, लेकिन कोई भर्ती नहीं हुए हैं. दो दिनों में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुए मरीज :-जिला का नाम भर्ती हुए अरवल 01औरंगाबाद 02बांका 02बेगूसराय 05भागलपुर 02भोजपुर 01बक्सर 06दरभंगा 06गया 07जमुई 01कटिहार 04किशनगंज 02मुजफ्फरपुर 05नालंदा 12नवादा 03पूर्वी चंपारण 03पटना 07पश्चिम चंपारण 01पूर्णिया 02समस्तीपुर 03सारण 02शिवहर 06सीवान 09सुपौल 02वैशाली 02
इलाज के लिए पहुंचे 593 नशेड़ी, 76 हुए भर्ती
इलाज के लिए पहुंचे 593 नशेड़ी, 76 हुए भर्तीदो दिनों में अस्पतालों के ओपीडी में पहुंचे 749, नशा मुक्ति केंद्र में 96 हैं भर्ती संवाददाता, पटनादेशी-विदेशी शराब बंद होने के बाद अस्पतालों में शराब की लत छुड़ाने के लिए लोगों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा. राज्य भर में बने नशा मुक्ति केंद्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement