चुनावी लाभ के लिए हुआ था सड़क उद्घाटन : कांग्रेस

चुनावी लाभ के लिए हुआ था सड़क उद्घाटन : कांग्रेस संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एन एच- 77 पर टॉल वसूली पर हाइकोर्ट की रोक से साबित हो गया कि पिछले साल अधुरे सड़क का उद्धघाटन हुआ था. पिछले साल बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:28 PM

चुनावी लाभ के लिए हुआ था सड़क उद्घाटन : कांग्रेस संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एन एच- 77 पर टॉल वसूली पर हाइकोर्ट की रोक से साबित हो गया कि पिछले साल अधुरे सड़क का उद्धघाटन हुआ था. पिछले साल बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से सड़क का उद्घाटन किये थे. उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 2015 को आरा से राष्ट्रीय एनएच–77 मुजफ्फरपुर से सोनवर्षा सड़क का उद्घाटनहुआ था. प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि उस समय सड़क नहीं बनी थी. अभी भी दो फ्लाई ओवर व पुल नहीं बना. मिट्टी डालने का कार्य अभी तक अधुरा है. पीएम द्वारा सड़क का उद्घाटन किये जाने से वहां लोगों को टॉल टैक्स देना पड़ा. जिसपर अब उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पिछले सात माह से की गई अवैध टॉल–टैक्स की उगाही जनता को केंद्र सरकार वापस करेगी. उन्होंने भाजपा के नकली, खोखले वादे, जुमलों से जनता को सावधान रहने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version