लीड जोड़- एक एकड़ खेत में लगी आग
लीड जोड़- एक एकड़ खेत में लगी आग थावे. लछवार गांव में 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकरा जाने तथा उससे निकली चिनगारी से एक एकड़ में लगी फसल जल कर खाक हो गयी. जिनके खेतों में आग लगी उनमें उपेंद्र गिरि, नरेंद्र गिरि, हरिशंकर गिरि व अनिल चौधरी बताये जाते हैं. आनन-फानन […]
लीड जोड़- एक एकड़ खेत में लगी आग थावे. लछवार गांव में 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकरा जाने तथा उससे निकली चिनगारी से एक एकड़ में लगी फसल जल कर खाक हो गयी. जिनके खेतों में आग लगी उनमें उपेंद्र गिरि, नरेंद्र गिरि, हरिशंकर गिरि व अनिल चौधरी बताये जाते हैं. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया.