लौट गये 1.36 लाख, चौकीदारों में आक्रोश
लौट गये 1.36 लाख, चौकीदारों में आक्रोश मांझा. वरदी की राशि लौट जाने से चौकीदारों में आक्रोश है. बुधवार को सभी चौकीदारों ने सीओ से मिल कर नाजिर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. बताया गया है कि मांझा थाने के चौकीदारों की वरदी के लिए 1.36 लाख की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 6, 2016 8:34 PM
लौट गये 1.36 लाख, चौकीदारों में आक्रोश मांझा. वरदी की राशि लौट जाने से चौकीदारों में आक्रोश है. बुधवार को सभी चौकीदारों ने सीओ से मिल कर नाजिर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. बताया गया है कि मांझा थाने के चौकीदारों की वरदी के लिए 1.36 लाख की राशि आयी थी, जिसे अंचल नाजिर ने बांटने के बजाय लौटा दिया. इधर, चौकीदारों का चार माह से वेतन भुगतान भी नहीं हुआ है. चौकीदारों ने सीओ से मिल कर यथाशीघ्र भुगतान कराने तथा लापरवाह नाजिर पर कार्रवाई करने की मांग की है. चौकीदारों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस संबंध में सीओ राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, राशि लौटाना गलत बात है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
...
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 7:34 PM
January 14, 2026 7:14 PM
January 14, 2026 7:08 PM
January 14, 2026 7:04 PM
January 14, 2026 7:00 PM
January 14, 2026 6:34 PM
January 14, 2026 6:27 PM
January 14, 2026 6:11 PM
January 14, 2026 6:07 PM
January 14, 2026 6:00 PM
