दहेज के लिए मां-बेटी की हुई थी हत्या
दहेज के लिए मां-बेटी की हुई थी हत्या नगर थाने के हरखुआ टोले में हुई थी घटना ससुरालवालों पर जला कर मारने का आरोप संवाददाता, गोपालगंज नगर थाना के हरखुआ नवका टोला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने मां-बेटी की जला कर हत्या की थी. मृतका का पति विदेश में रहता था. सास-ससुर और देवर […]
दहेज के लिए मां-बेटी की हुई थी हत्या नगर थाने के हरखुआ टोले में हुई थी घटना ससुरालवालों पर जला कर मारने का आरोप संवाददाता, गोपालगंज नगर थाना के हरखुआ नवका टोला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने मां-बेटी की जला कर हत्या की थी. मृतका का पति विदेश में रहता था. सास-ससुर और देवर ननद ने मिल कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के बाद सभी घर छोड़ कर सभी फरार है. यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाध्यक्ष के सरेया गांव के इंदू देवी ने अपनी बेटी छोटी देवी की शादी दो साल पहले की थी. शादी के बाद नौ माह की बेटी खुशी कुमारी थी. इस बीच महिला का पति सोनू शर्मा विदेश चला गया. सास-ससुर और ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया. बाद में जला कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.