महुअवा कांड . 59 लोगों पर पुलिस ने मांगा वारंट

महुअवा कांड . 59 लोगों पर पुलिस ने मांगा वारंट गोपालगंज. कुचायकोट थाने के महुअवा में होली के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट मांगा है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने 59 सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन प्रे किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:34 PM

महुअवा कांड . 59 लोगों पर पुलिस ने मांगा वारंट गोपालगंज. कुचायकोट थाने के महुअवा में होली के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट मांगा है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने 59 सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन प्रे किया है. उपद्रव कांड में गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपित गांव छोड़ कर सगे संबंधी और रिश्तेदारों के यहां फरार हैं. होली के मौके पर महुअवा गांव में दो पक्षों के बीच उपद्रव हुआ था. पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला किया था.