अब घर पर बिजली बिल नयी व्यवस्था की कंपनी ने की शुरुआत
विपत्र में गड़बड़ी से मिलेगी निजात खपत के अनुरूप मिलेगा विपत्र गोपालगंज : अब विद्युत उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही बिजली बिल मिलेगी. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नयी व्यवस्था की शुरुआत की है. इससे बिजली बिल में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. कंपनी के अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पर […]
विपत्र में गड़बड़ी से मिलेगी निजात
खपत के अनुरूप मिलेगा विपत्र
गोपालगंज : अब विद्युत उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही बिजली बिल मिलेगी. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नयी व्यवस्था की शुरुआत की है. इससे बिजली बिल में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. कंपनी के अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पर पहुंचेंगे. मीटर रीडिंग के बाद ऑन द स्पॉट उपभोक्ताओं को बिजली बिल दे दिया जायेगा. इस नयी व्यवस्था से न तो विद्युत विपत्र में गड़बड़ी होने की संभावना रह जायेगी और न ही उपभोक्ताओं को बिजली बिल आने का इंतजार करना पड़ेगा. इससे जहां कंपनी के कार्यों में आसानी होगी,
वहीं सही विपत्र मिलने पर उपभोक्ता भी समय से अपने विपत्र की राशि का भुगतान करेंगे, जिससे कंपनी को ससमय राजस्व की प्राप्ति होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी. इस मौके पर सहायक अभियंता उतम कुमार, कनीय अभियंता सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार एव हामिद राजा आदि मौजूद थे.