चैत्र नवरात्र व मेला को लेकर स्टेशन पर बढ़ी चौकसी
चैत्र नवरात्र व मेला को लेकर स्टेशन पर बढ़ी चौकसी संवाददाता, गोपालगंज,थावे दुर्गा मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र तथा लगनेवाले रामनवमी मेले को लेकर स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जीआरपी तथा आरपीएफ में क्रमश: 11 व पांच जवानों का प्रतिनियोजन किया गया है. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिनियुक्त जवान स्टेशन पर यात्रियों की […]
चैत्र नवरात्र व मेला को लेकर स्टेशन पर बढ़ी चौकसी संवाददाता, गोपालगंज,थावे दुर्गा मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र तथा लगनेवाले रामनवमी मेले को लेकर स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जीआरपी तथा आरपीएफ में क्रमश: 11 व पांच जवानों का प्रतिनियोजन किया गया है. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिनियुक्त जवान स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के अलावा हर गतिविधि पर ध्यान रखेंगे. प्रतिनियुक्त जवानों को रेलवे स्टेशन, रेल परिसर आदि स्थानों पर लगाया जायेगा. श्रद्धालु चैत्र नवरात्र तथा रामनवमी मेले में जाने तथा आने में स्टेशन पर किसी भी तरह की परेशानी में न पड़े इसको लेकर जीआरपी प्रभारी बलिराम पासवान व आरपीएफ प्रभारी सुरेंद्र मोहन पांडेय ने अपने -अपने पदाधिकारियों व जवानों को हिदायत दे दी है. जीआरपी प्रभारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त जवान एक माह तक तथा आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त जवान मेला समाप्ति तक रहेंगे.