सैनिक स्कूल के एनसीसी अफसर को मिला सम्मान

सैनिक स्कूल के एनसीसी अफसर को मिला सम्मान हथुआ. सैनिक स्कूल, गोपालगंज के अंगरेजी शिक्षक मणिभूषण सिंह ने अफसर ट्रेनिंग एकेडमी, नागपुर में आयोजित एसोसिएट एनसीसी अफसर ट्रेनिंग में सफलतापूर्वक भाग लिया. साथ ही पूरे देश से आये 143 अफसर कैडेटों में अव्वल रहे. यह उपलब्धि हासिल करनेवाले बिहार एवं झारखंड के पहले अफसर कै […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:46 PM

सैनिक स्कूल के एनसीसी अफसर को मिला सम्मान हथुआ. सैनिक स्कूल, गोपालगंज के अंगरेजी शिक्षक मणिभूषण सिंह ने अफसर ट्रेनिंग एकेडमी, नागपुर में आयोजित एसोसिएट एनसीसी अफसर ट्रेनिंग में सफलतापूर्वक भाग लिया. साथ ही पूरे देश से आये 143 अफसर कैडेटों में अव्वल रहे. यह उपलब्धि हासिल करनेवाले बिहार एवं झारखंड के पहले अफसर कै डेट बने. थर्ड अफसर मणिभूषण सिंह को मेजर जनरल एनएस राव ने प्रतिष्ठित डायरेक्टर जनरल वेटन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित पूरा सूबा गौरवान्वित हुआ. सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह, उपप्राचार्य कर्नल इंद्रजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मेजर वरुण वाजपेयी सहित अन्य शिक्षक व कर्मियों ने श्री सिंह को बधाई दी. ज्ञात हो कि श्री सिंह गोपालगंज जिले के ही सड़ार गांव के मूल निवासी हैं.

Next Article

Exit mobile version