हुजूर! स्वयंसेवकों के चयन में हो रही धांधली
हुजूर! स्वयंसेवकों के चयन में हो रही धांधली जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद 140 मामलों की हुई सुनवाई अधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का निर्देश फोटो नं-12 जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़ गोपालगंज. हुजूर! स्वयंसेवकों के चयन में धांधली की गयी है. हथुआ प्रखंड के जिगना मंड गांव की फरियादी जेबा […]
हुजूर! स्वयंसेवकों के चयन में हो रही धांधली जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद 140 मामलों की हुई सुनवाई अधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का निर्देश फोटो नं-12 जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़ गोपालगंज. हुजूर! स्वयंसेवकों के चयन में धांधली की गयी है. हथुआ प्रखंड के जिगना मंड गांव की फरियादी जेबा और जिया ने डीएम राहुल कुमार के जनता दरबार में तालीमी मरकज के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों के चयन में धांधली की शिकायत की. मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी. कटेया प्रखंड के परसौनी गांव की सोनिया देवी ने विद्युत पोल लगाये जाने पर ग्रामीणों के द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है. इस मामले की जांच कार्यपालक अभियंता विद्युत को दी गयी. वहीं कुचायकोट अंचल के दलेया गांव के जितेंद्र राम ने असामाजिक तत्वों के द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत की. इस मामले की जांच कुचायकोट के सीओ को दी गयी. कुचायकोट अंचल के ही नरहवां शुक्ल गांव के अमरेश कुमार एवं सुरेंद्र साह ने सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जबकि कुचायकोट अंचल के गोपालपुर के हरेंद्र राम ने राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. जनता दरबार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद वर्मा सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.