मृतक निकला यूपी का परीक्षार्थी

मृतक निकला यूपी का परीक्षार्थी मीरगंज. चार दिन खरौनी गांव में मिले नवयुवक की लाश की पहचान हो गयी है. मृतक यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने का चंदन कुमार सहनी है, जो लालचक गांव का दीनानाथ सहनी का पुत्र था. मृतक छात्र घटना से एक दिन पूर्व घर से पटना में रेलवे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:50 PM

मृतक निकला यूपी का परीक्षार्थी मीरगंज. चार दिन खरौनी गांव में मिले नवयुवक की लाश की पहचान हो गयी है. मृतक यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने का चंदन कुमार सहनी है, जो लालचक गांव का दीनानाथ सहनी का पुत्र था. मृतक छात्र घटना से एक दिन पूर्व घर से पटना में रेलवे की परीक्षा देने के लिए निकला था. कैसे वह यहां पहुंचा पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने बताया कि मृृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version