11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों का होगा मंथली एसेस्मेंट

स्कूली बच्चों का होगा मंथली एसेस्मेंटहर क्लास का होगा अपना रजिस्टर, बच्चों के नाम के आगे हर महीने की असेसमेंट होगी अंकितबच्चों के असेसमेंट से शिक्षकों की भी होगी ग्रेडिंगसंवाददाता, पटनाराज्य के स्कूली बच्चों का मंथली एसेसमेंट किया जायेगा. इसकी तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. हर क्लास के बच्चों को महीने दिन […]

स्कूली बच्चों का होगा मंथली एसेस्मेंटहर क्लास का होगा अपना रजिस्टर, बच्चों के नाम के आगे हर महीने की असेसमेंट होगी अंकितबच्चों के असेसमेंट से शिक्षकों की भी होगी ग्रेडिंगसंवाददाता, पटनाराज्य के स्कूली बच्चों का मंथली एसेसमेंट किया जायेगा. इसकी तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. हर क्लास के बच्चों को महीने दिन पढ़ाने के बाद उनका यह असेसमेंट किया जायेगा. असेसमेंट से देखा जायेगा कि बच्चों को जो कुछ पढ़ाया जा रहा है, उसे वे सीख पा रहे हैं या नहीं. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने हर महीने हर क्लास का मंथली असेसमेंट लेने का निर्णय लिया है. इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे और उनके ऑप्शन भी रहेंगे. बच्चों को उसी में से सही जवाब ढूंढ़ना होगा. स्कूलों में हर क्लास के बच्चों के लिए असेसमेंट रजिस्टर रहेगा. इसमें बच्चों का हर महीने होनेवाले असेसमेंट की ग्रेडिंग ए, बी या सी दी जायेगी और सत्र खत्म होने के बाद उसे तुलनात्मक रूप से देखा जायेगा कि बच्चों की सीखने की क्षमता कैसी रही? मंथली असेसमेंट अौर अंत में एक क्लास से दूसरे क्लास में जाने के समय बच्चों की ग्रेडिंग सही नहीं होती है, तो संबंधित बच्चों के अभिभावकों से अंडरटेकिंग ली जायेगी कि वे भी बच्चों पर विशेष ध्यान देंगे. ऐसे बच्चों में शिक्षा के सुधार की जिम्मेदारी सिर्फ स्कूल व शिक्षकों की ही नहीं, अभिभावकों की भी है. बच्चों के असेसमेंट से शिक्षकों का भी असेसमेंट हो जायेगा. किसी विषय में अगर बच्चे नहीं सीख पा रहे हैं, तो संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें