दस एकड़ गेंहू की फसल राख
दस एकड़ गेंहू की फसल राख कटेया. थाने के रूदलपुर पंचायत अंतर्गत गोखुला पति गांव के चंवर में दिन के 12.30 बजे अचानक आग लग गयी, जिससे गेंहू फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कटेया प्रशासन को दी. प्रशासन दमकल विभाग को खबर कर घटनास्थल पर पहुंच गया था. लोगों […]
दस एकड़ गेंहू की फसल राख कटेया. थाने के रूदलपुर पंचायत अंतर्गत गोखुला पति गांव के चंवर में दिन के 12.30 बजे अचानक आग लग गयी, जिससे गेंहू फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कटेया प्रशासन को दी. प्रशासन दमकल विभाग को खबर कर घटनास्थल पर पहुंच गया था. लोगों ने अथक प्रयास करके आग के विस्तार को रोक लिया, लेकिन तब तक 10 एकड़ गेहूं जल कर राख हो गया.