चार सरकारी कार्यालय समेत सात दुकानों पर जुर्माना
चार सरकारी कार्यालय समेत सात दुकानों पर जुर्माना ध्रूमपान, तंबाकू निषेध का नहीं लगा था पोस्टरजुर्माने के रूप में वसूला गया 22 सौ रुपयेसंवाददाता4हथुआप्रखंड अंतर्गत चार सरकारी कार्यालय पर धुम्रपान निषेध का पोस्टर नहीं लगाया गया था, जिसको लेकर हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम, डीसीएलआर नुरुल एन, सीओ धर्मनाथ बैठा ने जुर्माना लगाया है. शुक्रवार […]
चार सरकारी कार्यालय समेत सात दुकानों पर जुर्माना ध्रूमपान, तंबाकू निषेध का नहीं लगा था पोस्टरजुर्माने के रूप में वसूला गया 22 सौ रुपयेसंवाददाता4हथुआप्रखंड अंतर्गत चार सरकारी कार्यालय पर धुम्रपान निषेध का पोस्टर नहीं लगाया गया था, जिसको लेकर हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम, डीसीएलआर नुरुल एन, सीओ धर्मनाथ बैठा ने जुर्माना लगाया है. शुक्रवार को बीआरसी पर धुम्रपान निषेध का सिंबल व पोस्टर नहीं था, जिसको लेकर बीइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह, मनरेगा भवन, पशु चिकित्सा केंद्र, सीडीपीओ कार्यालय के पदाधिकारियों से दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं, मीरगंज एसडीओ आवास के समीप सात पान, सिगरेट की दुकान पर भी जुर्माना लगाया गया. डीसीएलआर ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान तथा पान, सिगरेट, तंबाकू बिक्री कर रहे दुकानों पर धुम्रपान निषेध का पोस्टर व सिंबल लगाना अनिवार्य है.