राज्य में होगा स्किल मैप के लिए सर्वे: विजय प्रकाश
राज्य में होगा स्किल मैप के लिए सर्वे: विजय प्रकाशश्रम संसाधन विभाग के आयोजित की कार्यशालासंवाददाता पटना. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि सर्वे के जरिए राज्य का स्किल मैपिंग होगा. इसके जरिए यह पता किया जाएगा कि किस क्षेत्र में किस तरह के स्कील को विकसित किया जाना है. […]
राज्य में होगा स्किल मैप के लिए सर्वे: विजय प्रकाशश्रम संसाधन विभाग के आयोजित की कार्यशालासंवाददाता पटना. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि सर्वे के जरिए राज्य का स्किल मैपिंग होगा. इसके जरिए यह पता किया जाएगा कि किस क्षेत्र में किस तरह के स्कील को विकसित किया जाना है. वे शुक्रवार को विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे. इस कार्यशाला में कई संस्थानों ने कौशल विकास और उसके विभिन्न आयामों के वारे में बताया. मंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों के आये हुए प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे राज्य में चल रहे कौशल विकास के संबंध में तथा बाजार का मांग के अनुरूप उपयोगी व्यवसायों के चयन का सुझाव दें. युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर किस प्रकार प्रदान किया जाय. विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों की चर्चा की और बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य राज्य में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों को रोजगार से जोड़ना तथा बाजार की मांग अनुरूप कौशल उन्नयन कार्यक्रमों पर चर्चा है. उन्होंने उद्योग संघों तथा सेक्टर स्कील काउंसिल से राज्य सरकार की अपेक्षा का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया. बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यशाला में आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया . कार्यशाला के द्वितीय सत्र में पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर ने राज्य में पर्यटन उद्योग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने टूरिज्म सेक्टर स्कील काउंसिल से बिहार टूरिज्म सेक्टर आधारित व्यवसायों एवं मल्टी टास्किंग प्रशिक्षण संभावनाओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया. कार्यशाला में एलएंडटी , मारूति, यूरेका, रिलायंस जीओ, जीई, हीरो साईकिल, जी एस, शापुरजी–पालनजी, मैक्स लाईफ, एयरसेल, एसआईएस, वेलस्पन, जानडीरे आदि ने भाग लिया. इस मौके पर आइएएस अधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित विभाग के अशोक कुमार सिंह. चंद्रशेखर आजाद. संजय कुमार आदि मौजूद थे.