फर्जी हस्ताक्षर से गुरुजी ने भवन की राशि निकाली
फर्जी हस्ताक्षर से गुरुजी ने भवन की राशि निकाली महिला विद्यालय सचिव ने की शिकायत संवाददाता4मीरगंजविद्यालय भवन बनाने को लेकर आयी राशि को गुरुजी ने सचिव का जाली हस्ताक्षर बना कर बैंकों से मोटी रकम निकाल ली तथा बाद में मामले का भंडाफोड़ होने पर रकम को वापस बैंक में जमा करने पहुंच गये. मामला […]
फर्जी हस्ताक्षर से गुरुजी ने भवन की राशि निकाली महिला विद्यालय सचिव ने की शिकायत संवाददाता4मीरगंजविद्यालय भवन बनाने को लेकर आयी राशि को गुरुजी ने सचिव का जाली हस्ताक्षर बना कर बैंकों से मोटी रकम निकाल ली तथा बाद में मामले का भंडाफोड़ होने पर रकम को वापस बैंक में जमा करने पहुंच गये. मामला जिगना गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़का जिगना पूरब टोला का बताया जाता है. यहां के प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी ने सचिव बुची देवी का जाली हस्ताक्षर कर करीब चार लाख रुपये की निकासी कर ली. मामला पकड़ में आने पर उन्होंने विद्यालय में सचिव से किसी तरह आरजू मिन्नत कर दो माह के अंदर निकाली गयी रकम जमा करने का लिखित वादा किया, पर गुरुजी के बदले जाने के कारण सचिव बुची देवी ने हेडमास्टर के खिलाफ बीइओ तथा डीएम से लिखित शिकायत की. मामला में फंसता देख गुरुजी निकाली रकम जमा करने की बात कर रहे हैं. वहीं, सचिव का कहना है कि वे मेरे साथ धोखाधड़ी कर मुझे फंसाना चाह रहे हैं. मामले में हथुआ बीइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि शिकायत तो सही है, पर निकाली रकम को जमा कर दिया गया है.