चंदन सहनी हत्याकांड का संदिग्ध धराया
चंदन सहनी हत्याकांड का संदिग्ध धराया मीरगंज. आज से चार दिन पूर्व खरौनी गांव में मिले युवक के शव की पहचान चंदन सहनी के रूप में होने के बाद पुलिस का अनुसंधान रफ्तार पकड़ लिया है. इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की […]
चंदन सहनी हत्याकांड का संदिग्ध धराया मीरगंज. आज से चार दिन पूर्व खरौनी गांव में मिले युवक के शव की पहचान चंदन सहनी के रूप में होने के बाद पुलिस का अनुसंधान रफ्तार पकड़ लिया है. इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है. प्रथम मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. इसमें युवक की भवानी छापर के पास हत्या कर साक्ष्य मिटाने के नियत से खरौनी में फेंक दिया गया. मामले में मीरगंज थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने बताया कि पुलिस हर कोण से मामले की जांच करने में जुटी है. मृतक के मोबाइल का डिटेल्स घटनास्थल तथा संभावित कारण समेत हर बिंदुओं को खंगाला जा रहा है.