राज्य में सालाना 6 करोड़ लीटर तैयार होगा इथनॉल
राज्य में सालाना 6 करोड़ लीटर तैयार होगा इथनॉलसंवाददाता, पटनाराज्य में पूर्ण शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए सभी चीनी मिलों और डिस्टेलरी को छोआ से स्पिरिट तैयार करने पर रोक लगा दी गयी है. अब चीनी मिलों से मिलने वाले छोआ से राज्य में मौजूद पांच डिस्टेलरी इकाईयां सिर्फ इथनॉल का […]
राज्य में सालाना 6 करोड़ लीटर तैयार होगा इथनॉलसंवाददाता, पटनाराज्य में पूर्ण शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए सभी चीनी मिलों और डिस्टेलरी को छोआ से स्पिरिट तैयार करने पर रोक लगा दी गयी है. अब चीनी मिलों से मिलने वाले छोआ से राज्य में मौजूद पांच डिस्टेलरी इकाईयां सिर्फ इथनॉल का ही उत्पादन करेंगी. राज्य सरकार की इस नयी पहल से देसी शराब तैयार करने में उपयोग होने वाला कच्चा स्पिरिट कहीं से उपलब्ध ही नहीं हो पायेगा. अब छोआ से सीधे इथनॉल का उत्पाद किया जायेगा. अनुमान के मुताबिक, अब राज्य में सालाना करीब छह करोड़ लीटर इथनॉल का उत्पाद होगा. पहले डिस्टेलरी अधिकतम 10 प्रतिशत ही इथनॉल का उत्पाद करते थे, जो अब बढ़कर 100 फीसदी तक पहुंच जायेगा. इसके साथ ही बिहार इथनॉल का उत्पाद करने वाला सबसे अग्रणी राज्य बन जायेगा. इथनॉल को पेट्रोलियम कंपनियां खरीदेंगी. इसे पेट्रोल में करीब 20 फीसदी तक मिलाया जा सकता है. इसका उपयोग पेट्रोल और डिजल में मिलावट करने के लिए किया जायेगा.7 अप्रैल को हुई इतनी अवैध कार्रवाईछापेमारी®672जेल भेजे गये®53देशी शराब®1208 लीटरस्पिरिट®250 ली.विदेशी शराब®858 ली.चूलाई शराब®404 ली.ताड़ी®270 ली.