श्रीनगर एनआइटी घटना पर राजनीतिक रोटी न सेकें सीएम : रालोसपा
श्रीनगर एनआइटी घटना पर राजनीतिक रोटी न सेकें सीएम : रालोसपापटना. श्रीनगर एनआइटी की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रोटी सेकने से बाज आना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को युवा रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल ने श्रीनगर एनआइटी मे पढ़नेवाले छात्रों के पिटाई मामले पर सीएम द्वारा केंद्र सरकार पर लगाये गये […]
श्रीनगर एनआइटी घटना पर राजनीतिक रोटी न सेकें सीएम : रालोसपापटना. श्रीनगर एनआइटी की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रोटी सेकने से बाज आना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को युवा रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव नीलमणि पटेल ने श्रीनगर एनआइटी मे पढ़नेवाले छात्रों के पिटाई मामले पर सीएम द्वारा केंद्र सरकार पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सीएम भली- भांति जानते हैं कि श्रीनगर एनआइटी की घटना को केंद्र सरकार ने काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरी घटना की रिपोर्ट जम्मू सरकार से मांगी है. साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से घटना की जानकारी लेने के लिए तीन सदस्यीय दल का भी गठन किया गया है, जिसने कैंपस में जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट ली है. ऐसे में केवल भाजपा व एनडीए विरोध की मानसिकता से ग्रसित होकर मुख्यमंत्री इस मामले को केवल राजनीतिक रंग देकर आम जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं.