इंपीरियल में 11 से होगा वर्ग संचालन
इंपीरियल में 11 से होगा वर्ग संचालन हथुआ. ग्यारहवीं के वर्ग संचालन अस्थायी नामांकन के साथ होगा. इसको लेकर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में 11वीं में अस्थायी नामांकन शुरू कर दिया गया है. डायरेक्टर संजय कुंवर ने बताया कि सत्र 16-17 के छात्रों का अस्थायी नामांकन के साथ 11 अप्रैल से वर्ग संचालन शुरू हो जायेगा. […]
इंपीरियल में 11 से होगा वर्ग संचालन हथुआ. ग्यारहवीं के वर्ग संचालन अस्थायी नामांकन के साथ होगा. इसको लेकर इंपीरियल पब्लिक स्कूल में 11वीं में अस्थायी नामांकन शुरू कर दिया गया है. डायरेक्टर संजय कुंवर ने बताया कि सत्र 16-17 के छात्रों का अस्थायी नामांकन के साथ 11 अप्रैल से वर्ग संचालन शुरू हो जायेगा. इससे छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मई में रिजल्ट आने के कारण छात्रों का नामांकन अगस्त तक होता है, जिससे उनका सिलेबस समय से पूरा नहीं हो पाता है. इसको लेकर जिले में इकलौता उक्त विद्यालय में अस्थायी नामांकन के साथ क्लास संचालित होने जा रहा है. इसके अलावा रिजल्ट बिहार बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद क्लास कर रहे छात्र-छात्राओं का नामांकन स्थायी रूप से कर लिया जायेगा.