महिला हेल्पलाइन ने मामले को भेजा कोर्ट
महिला हेल्पलाइन ने मामले को भेजा कोर्ट गोपालगंज. महिला प्रताड़ना के मामले में सुनवाई के लिए बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी हेल्पलाइन कोषांग में उपस्थित नहीं होने पर सीवान के गोरयाकोठी के नौतन गांव के भोला सिंह के मामले को कोर्ट भेज दिया़ महिला हेल्पलाइन कोषांग की परियोजना प्रबंधक ने सीजेएम कोर्ट में डीआइआर […]
महिला हेल्पलाइन ने मामले को भेजा कोर्ट गोपालगंज. महिला प्रताड़ना के मामले में सुनवाई के लिए बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी हेल्पलाइन कोषांग में उपस्थित नहीं होने पर सीवान के गोरयाकोठी के नौतन गांव के भोला सिंह के मामले को कोर्ट भेज दिया़ महिला हेल्पलाइन कोषांग की परियोजना प्रबंधक ने सीजेएम कोर्ट में डीआइआर के लिए आवेदन दिया. बैकुंठपुर के विजुलपुर गांव की 70 वर्षीया अनारकली देवी ने मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हेल्पलाइन कोषांग में गुहार लगायी थी़